TCS के पहले तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर, कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान
TCS Dividend 2024: देश की दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के लिए वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अनुमान से बेहतर रही। कारोबारी साल 2023-24 की जनवरी मार्च तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की अप्रैल जून तिमाही में मुनाफा 12,040 करोड़ रुपये हो गया है. बाजार को मुनाफा 11,989 करोड़ रुपये होने का अनुमान था. इस दौरान कंपनी को 62.613 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ। कंपनी के नतीजे मार्केट के अनुमान से शानदार रहे। टाटा ग्रुप कि इस आई टी कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है . पिछली तिमाही में नतीजों के साथ कंपनी ने 28 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था.
कैसे रहे टीसीएस के नतीजे?
TCS की आय तिमाही दर तिमाही आधार पर 2.2% बढ़ी है. Q4FY24 के 61,237 करोड़ मुकाबले पहली तिमाही में ये 62,613 करोड़ पर रही है. अनुमान 62,280 करोड़ का था. EBIT पर अनुमान 15,280 करोड़ का था तो ये Q4FY24 में 3% गिरकर 15,442 पर आया है. मार्जिन में भी गिरावट है. Q4FY24 में ये 26% पर था, जोकि अब घटकर 24.7% पर आया है. अनुमान 24.5% का था. कंपनी का PAT यानी नेट प्रॉफिट 12,040 करोड़ रहा है, जोकि Q4FY24 के 12,434 करोड़ से 3% घटा है. अनुमान 12,050 करोड़ का लगाया गया था.
इस साल कितना डिविडेंड दिया
16 मई 2024 को कंपनी ने 28 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया.
19 जनवरी 2024 को कंपनी ने 9 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया.
19 जनवरी 2024 को कंपनी ने 18 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड दिया.
साल 2023 में कितना डिविडेंड दिया
16 जनवरी 2023 को कंपनी ने 8 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया.
16 जनवरी 2024 को कंपनी ने 67 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड दिया.
15 जून 2024 को कंपनी ने 24 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया.
आपको बता दें कि गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.40 फीसदी बढ़कर 3923.70 रुपये के भाव पर बंद. तीन महीने में शेयर 3 फीसदी गिरा है. एक साल में शेयर 20 फीसदी बढ़ा है.
यह भी पढ़ें…
बढ़ सकती है इन बैंकों के ग्राहकों की मुश्किलें, RBI ने बंद की ये सुविधाएँ
शेयर बाजार में बहार, नए रिकॉर्ड पर पहुंचा सेंसेक्स और निफ्टी
Shark Tank की जज नमिता थापर की लगेगी लॉटरी, मिलेगें 127 करोड़…
डिस्क्लेमर: live new india पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.