विश्व विजेता बनी टीम इंडिया की पीएम मोदी से मुलाकात, मुंबई में भव्य विक्ट्री परेड की तैयारी
भारतीय क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर बारबाडोस से स्वदेश पहुंच गई है. भारतीय टीम का गुरुवार (4 जुलाई) को सुबह 6 बजे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर भव्य और दिव्य स्वागत किया गया। फैंस के साथ खिलाड़ियों ने भी ढोल पर जमकर डांस किया। करीब 11 बजे पूरा भारतीय दल सजधज कर पीएम आवास पहुंचा और वहां पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात हुई। कुछ ही देर बाद इस मुलाकात का शानदार वीडियो सामने आया है। जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है। ये वीडियो आपको भी देखना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने चैंपियन खिलाड़ियों और ट्रॉफी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी एक बस में बैठकर दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। यहां से भारतीय खिलाड़ी मुंबई जाएंगे। मुंबई में आज मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम के बीच भारतीय खिलाड़ी विजय परेड में भी हिस्सा लेंगे।
पीएम मोदी से करीब डेढ़ घंटे चली मुलाकात
पीएम मोदी भी भारतीय खिलाड़ियों का इंतजार कर रहे थे। होटल से लेकर पीएम हाउस तक के वीडियो तो लगातार वायरल हो रहे थे। लेकिन अंदर जाने की किसी को परमीशन नहीं थी, इसलिए जब मुलाकात खत्म हुई तो इसके वीडियो सामने आए। 11 बजे से शुरू हुई ये भेंट करीब साढ़े 12 बजे तक चली। इस दौरान पीएम मोदी ने एक खिलाड़ी से बात की और उनके प्रदर्शन की जमकर सराहना की। पीएम मोदी खिलाड़ियों से उनके प्रदर्शन को लेकर लगातार बात कर रहे थे, इस दौरान खुशी और प्रसन्नता का माहौल बना हुआ था।
जीत के बाद पीएम मोदी ने की थी फोन पर बात
प्रधानमंत्री मोदी ने उस वक्त भी कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ से फोन पर बात की थी, जब टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को सात रन से मात देने में कामयाब हासिल की थी। जब वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था, उस दिन भी पीएम मोदी बाद में भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम गए और निराश खिलाड़ियों में जोश भरने का काम किया। शायद यही कारण रहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने उसी दिन तय कर लिया था कि टी20 विश्व कप को जाने नहीं दिया जाएगा। भारतीय टीम ने पूरे विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारा और लगातार जीत के रथ पर सवार हुई और फाइनल जीतकर खिताब भी अपने नाम करने में कामयाब हो गई।
टीम इंडिया का 4 जुलाई का कार्यक्रम
फ्लाइट गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्ली लैंड हुई .
सुबह करीब 9.30 बजे भारतीय खिलाड़ी पीएम हाउस के लिए रवाना हुए
पीएम नरेंद्र मोदी से टीम इंडिया की मुलाकात सुबह 11 बजे हुई.
पीएम मोदी से मिलने के बाद खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना हुए.
मुंबई में लैंड करने के बाद,सभी खिलाड़ी खुली बस में वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंचेंगे.
4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम के बीच विक्ट्री परेड होगी.
17 साल बाद टी20 में टीम इंडिया चैम्पियन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार इस फॉर्मेट का खिताब अपने किया. फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की. इससे पहले भारतीय टीम 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है. वहीं वनडे में 1983 और 2011 वर्ल्ड कप जीता है. इस बार वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया.
यह भी पढ़ें…
वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया की विजय परेड, जानें कब और कहां देखें लाइव?
भारतीय टीम बारबाडोस से रवाना, खिलाड़ियों ने शेयर की फोटो; कल PM मोदी से मुलाकात
स्वागत नहीं करोगे हमारा…रोहित और सूर्या का जबदस्त भांगड़ा डांस; विडियो वायरल