IND vs ENG: नहीं चले बल्लेबाज़, हार गई टीम इंडिया
चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से हरा दिया है।
420 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम दूसरी पारी में महज 192 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इससे पहले, इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 178 रन बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में जैक लीच ने चार और जेम्स एंडरसन ने तीन विकेट झटके।
इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत की टीम 337 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
चेन्नई टेस्ट को जीतने के लिए भारत के सामने इंग्लैंड ने चौथे दिन 420 रन का लक्ष्य रखा था। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत के दूसरी पारी की शुरुआत की। रोहित शर्मा जैक लीज की गेंद अपना विकेट गंवा बैठे।
पांचवें दिन भारत ने 39 रन पर 1 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। पांचवें दिन भारत को चेतेश्वर पुजारा के रूप में पहला झटका लगा। लीज की गेंद पर 15 रन बनाकर स्टोक्स के हाथों पुजारा कैच आउट हुए।
शुभमन गिल ने 81 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया और जेम्स एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसी ओवर में एंडरसन ने उप कप्तान अजिंक्य रहाणे को बिना खाता खोले बोल्ड कर दिया।
रिषभ पंत को जो रूट के हाथों कैच करवा एंडरसन ने पांचवां जबकि डॉम बेस ने वॉशिंग्टन सुंदर को आउट कर भारत को छठा झटका दिया।