Cricket: द्रविड़ के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का हेड कोच?

BCCI: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म होने वाला है। हाल ही में बीसीसीआई ने नए कोच के लिए आवेदन मांगे है। ऐसे में टीम इंडिया के नए हेड कोच को लेकर चर्चा तेज है।

राहुल द्रविड़ मौजूदा समय में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक ही उनका कार्यकाल शेष बचा है। मुख्य कोच के रूप में उनका कार्यकाल अगले महीने अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के साथ समाप्त हो जाएगा। ऐसे में एक जुलाई से नए कोच भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। बीसीसीआई ने सोमवार को साढ़े तीन वर्ष की अवधि के लिए मुख्य कोच पद के लिए आवेदन मंगाए। बोर्ड ने आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 मई, 2024 निर्धारित की है। बोर्ड ने जारी विज्ञप्ति में बताया, ”चयन प्रक्रिया में आवेदनों की गहन समीक्षा, उसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का मूल्यांकन शामिल होगा।

ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच बात करें ऐसे बड़े नाम के बारे में जिनके भारतीय टीम के साथ जुड़ने की प्रबल संभावना है, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं।

द्रविड़ की जगह ले सकते हैं यह खिलाड़ी

राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग और अनिल कुंबले जैसे पूर्व खिलाड़ी टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। यहां तक कि सचिन तेंदुलकर भी चाहें तो वह टीम इंडिया के हेड कोच भी बन सकते हैं।

एमएस धोनी के नाम का भी लगाया जा रहा कयास

एमएस धोनी एक्टिव क्रिकेटर रहते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया की मेंटॉरशिप कर चुके हैं, लेकिन यह उनका पार्ट टाइम रोल था। मुख्य कोच का रोल एक फुल टाइम रोल है और अगर धोनी ऐसा करना चाहते हैं तो उन्हें टीम इंडिया को लगभग 10 महीने का समय देना होगा। इसकी संभावना कम लगती है। धोनी आईपीएल के अलावा सुर्खियों से दूर रहते हैं और ज्यादातर अपना वक्त परिवार के साथ बिताते हैं।

BCCI ने रखी ये शर्तें

  • कम से कम 30 टेस्ट मैच या 50 वनडे मैच का अनुभव।
  • या कम से कम दो साल तक किसी फुल मेंबर टेस्ट खेलने वाले देश का हेड कोच होना चाहिए।
  • या किसी एसोसिएट मेंबर टीम/किसी IPL टीम या फिर ऐसी ही किसी लीग या फर्स्ट क्लास टीम या फिर किसी देश की A टीम का तीन साल तक कोच रहा हो।
  • या BCCI के कोचिंग का लेवल-3 सर्टिफिकेट होल्डर हो।
  • और 60 साल से कम उम्र का होना चाहिए।

Back to top button