जीत की हैट्रिक के बाद”सुपर 8 में भारत”, कप्तान के बयान ने मचाई खलबली…
T20 world cup 2024: अमेरिका के खिलाफ टी20 विश्वकप के टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक के बाद छह अंकों के साथ भारत सुपर आठ में पहुंच गया। अमेरिका तीन मैच में चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
भारतीय टीम ने T20 world cup 2024 के ग्रुप ए मैच में अमेरिका को सात विकेट से हराकर सुपर आठ में अपनी जगह पक्की कर ली। अमेरिका को आठ विकेट पर 110 रन पर रोकने के बाद भारत ने 18.2 ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 50 और शिवम दुबे ने नाबाद 31 रन का योगदान दिया। अमेरिका के लिए सौरव नेत्रवलकर ने दो विकेट चटकाये। टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक के बाद छह अंकों के साथ भारत सुपर आठ (Team India Qualify for Super Eight in T20 WC) में पहुंच गया। अमेरिका तीन मैच में चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
कप्तान रोहित ने कहा …
रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ हम जानते थे कि इतना रन बनाना मुश्किल होगा। सूर्यकुमार और दुबे ने आखिर में अच्छा प्रदर्शन किया।” रोहित ने मैच में कड़ी टक्कर देने के लिए अमेरिका के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए, ‘‘ अमेरिका में कई खिलाड़ी के साथ हम खेल चुके हैं। उनके क्रिकेट की विकास को देखकर मैं खुश हूं, हमने उन्हें एमएलसी में खेलते हुए देखा है। वे कड़ी मेहनत करने वाले खिलाड़ी है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर अपनी पहचान बना रहे हैं।”
रोहित (Rohit Sharma Statement on Team India Qualify for Super Eight) ने इस मौके पर कहा कि सुपर आठ में पहुंचने के बाद वह राहत महसूस कर रहे हैं लेकिन न्यूयॉर्क के इस मैदान पर परिस्थितियां काफी मुश्किल थी। उन्होंने कहा, ‘‘अर्शदीप ने शानदार शुरुआत की। हम गेंदबाजी में अपने विकल्पों को परखना चाहते थे इस लिये दुबे ने भी गेंदबाजी की।” उन्होंने कहा, ‘‘ सुपर आठ में पहुंचना बड़ी राहत है लेकिन यहां खेलना आसान नहीं था। यहां हर मैच का रुख किसी भी टीम की ओर हो सकता था। ”