Cricket: कप्तान रोहित शर्मा और विराट की भी वापसी, T20 टीम का ऐलान

T20 Series: भारतीय टीम को इस माह में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की ये आखिरी टी20 सीरीज होगी. इस सीरीज के लिए सेलेक्शन के बाद रोहित और विराट का वर्ल्ड कप के लिए चुना जाना भी तय है?

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

साल2024 की शुरुआत शानदार और ऐतिहासिक जीत के साथ करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर मैदान पर उतरने को तैयार है. साल के पहले सीरीज में टीम इंडिया का सामना अफगानिस्तान से होना है और इसके लिए टीम का ऐलान हो गया है. सेलेक्शन कमेटी ने अफगानिस्तान के खिलाफ अगले हफ्ते से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. बड़ी खबर है कि रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान होंगे. साथ ही विराट कोहली की भी टी20 टीम में वापसी हुई है. दोनों स्टार खिलाड़ी नवंबर 2022 के बाद इस फॉर्मेट में लौट रहे हैं.

रोहित और विराट की 14 महीने बाद वापसी

तमाम अटकलों और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग मुद्दा को सही साबित करते हुए सेलेक्शन कमेटी ने दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में वापसी का मौका दिया है. रोहित और विराट पिछले करीब 14 महीनों से इस फॉर्मेट से बाहर थे. वहीं हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव अभी तक पूरी तरह फिट न होने के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में कप्तानी पर फैसला लेना सेलेक्टर्स के लिए और भी आसान था और रोहित शर्मा को ही ये जिम्मेदारी मिली है.

भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.

इशान-श्रेयस टीम का हिस्सा नहीं..

विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन को इस सीरीज के लिए जगह नहीं मिली है. इशान इससे पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज का हिस्सा थे. हालांकि, उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देते हुए टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था और कुछ वक्त के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था. ऐसे में उन्हें इस सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया.

इसके अलावा मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी इस सीरीज से ड्रॉप किया गया है. वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का हिस्सा थे. वहीं जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को इस सीरीज से रेस्ट दिया गया है.

Back to top button