वेस्ट इंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में टीम इंडिया की हुई शर्मनाक हार
वेस्टइंडीज और भारत के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला टीम इंडिया बुरी तरह हार गयी और सीरीज भी गँवा बैठी|
फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज और भारत के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला खेला गया| इस आखिरी मुकाबले से सीरीज में जीत तय होनी थी। मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और भारत को 9 विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 166 रन का टारगेट रखा था। वेस्टइंडीज ने बड़ी आसानी के साथ महज 18 ओवर में ही टारगेट चेज कर लिया। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने 3-2 से सीरीज भी अपने नाम कर ली।
पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन टीम के टी20 स्टार सूर्यकुमार यादव ने बनाए| उन्होंने महज 45 गेंद में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए| वहीं, युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने भी 27 रन की तेज पारी खेलकर अपना काम कर दिया| लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप नजर आये| जिसके कारण भारत के स्कोरकार्ड पर महज 165 रन बने|
वेस्टइंडीज की टीम के जवाब में दो बैटर मेहमानों पर हावी दिखे| निकोलस पूरन और सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग के बीच शतकीय साझेदारी हुई| हालांकि, पूरन अपने अर्धशतक से चूक गए थे , लेकिन किंग ने 55 गेंद में 85 रन की आतिशी पारी से यह सीरीज अपनी टीम की झोली में डाल दी और वेस्ट इंडीज ने डिसाइडर मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की है|