विश्व कप से ड्रॉप किए जाने पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Yuzvendra Chahal

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। यूएई की पिचों पर वरुण चक्रवर्ती व रविचंद्रन अश्विन की स्पिन का जादू नहीं चला।

जबकि, राहुल चाहर को महज एक मैच खेलने को मिला। ऐसे में सिर्फ कप्तान विराट कोहली को नहीं बल्कि फैन्स को भी युजवेंद्र चहल की कमी साफतौर पर खली।

आईपीएल के यूएई एडिशन में भी चहल ने दमदार प्रदर्शन किया था, पर सिलेक्टर्स पता नहीं क्यों अपनी जिद्द पर अड़े रहे। टी20 के सबसे बड़े टूर्नामेंट से ड्रॉप किए जाने को लेकर अब युजवेंद्र चहल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

चहल ने कहा, ‘मैं पिछले चार साल में ड्रॉप नहीं हुआ और उसके बाद एकदम से इतने बड़े इवेंट के लिए मुझे टीम से बाहर कर दिया गया। मुझे काफी बुरा लगा। मैं दो से तीन दिन एकदम डाउन था।

मुझे पता था कि आईपीएल का दूसरा लेग बस आने ही वाला है। मैं अपने कोचों के पास गया और उनसे काफी बातचीत की। मेरी वाइफ और फैमिली ने मेरा हौसला लगातार बढ़ाया। मेरे फैन्स ने लगातार मोटिवेशनल पोस्ट शेयर किए जिसने मुझे ताकत दी।

मैंने फैसला किया कि मैं अपनी स्ट्रेंथ को बैक करूंगा और इस कंफ्यूजन से बाहर निकलूंगा। मैं लंबे समय तक ऐसा नाराज नहीं रह सकता था क्योंकि इससे मेरी आईपीएल फॉर्म पर असर पड़ता।’

चहल का प्रदर्शन आईपीएल के दूसरे लेग में शानदार रहा था और उन्होंने 8 मैचों में 14 विकेट चटाकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचने में अहम किरदार निभाया था।

अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए चहल की टीम में वापसी हुई है।

रोहित शर्मा बतौर टी20 कप्तान इस सीरीज में अपना डेब्यू करेंगे। वहीं, राहुल द्रविड़ नए हेड कोच के रूप में अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे।

Back to top button