Samsung Galaxy: 50MP कैमरा 5000mAh बैटरी, सैमसंग A54 5G नए कलर में लॉन्च..
Samsung Mobile: सैमसंग ने Galaxy A54 5G स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है, फोन नई कीमत के साथ कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया है. सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी फोन के लिए अब आपको कितने रुपए चुकाने होंगे.
नया साल आने से पहले ही सैमसंग ने ग्राहकों को खुश करने के लिए मिड रेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy A54 5G की कीमत में कटौती कर दी है. सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी फोन के दो वेरिएंट्स हैं और दोनों ही वेरिएंट्स की कीमतें कम कर दी गई हैं, फोन नई कीमत के साथ कंपनी की ऑफिशियल साइट और Amazon पर बिक्री के लिए लिस्ट कर दिया गया है.
नया Samsung Galaxy A54 हाल ही में लॉन्च किए गए Samsung Exynos 1380 चिपसेट से लैस है। सैमसंग गैलेक्सी A54 पर 6.4-इंच FHD+ डिस्प्ले के ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी A54 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का मेन कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 5MP का डेप्थ सेंसर और LED फ्लैश शामिल है।
A color that sets you apart, a color that brings shine to your style, a color that matches your awesome vibe. Coming soon. Stay tuned. #AwesomeIsForEveryone #GalaxyA545G #AwesomeGalaxyA #Samsung pic.twitter.com/zxVx9OpQ4z
— Samsung India (@SamsungIndia) September 1, 2023
Samsung Galaxy A54 5G स्मार्टफोन अब लॉन्च प्राइस से 2 हजार रुपए सस्ते में आप लोगों को मिल जाएगा. आइए जानते हैं कि कीमत में कटौती के बाद अब इस फोन को आप कितने में खरीद पाएंगे.
इस सैमसंग मोबाइल फोन के दो वेरिएंट्स इस साल मार्च में लॉन्च किए गए थे, 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 38,999 रुपए और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 40,999 रुपए में उतारा गया था.