Jio, Airtel और Vi लेकर आया सस्ते प्लान्स, एक्टिव रहेगा SIM Card

Sabse Sasta Recharge Wala SIM : TRAI के मैंडेट के बाद टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स में काफी उथल पुथल हुई है. ऐसे में कई यूजर्स अब कंफ्यूज हैं. टेलीकॉम सर्विस को एक्टिव रखने के लिए कम से कम के किस प्लान्स से रिचार्ज करना होगा. 

Sabse Sasta Recharge Wala SIM : ट्राई ने प‍िछले कुछ द‍िनों में टेलीकॉम जगत के कई न‍ियमों में बदलाव क‍िए हैं और टेलीकॉम कंपन‍ियों पर उन यूजर्स के ल‍िए सस्‍ता प्‍लान लाने का दबाव बनाया है जो डेटा यूजर नहीं है। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया (Vi) और बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने पिछले कई महीनों में अपने रिचार्ज प्लान अपडेट किए हैं. हालांक‍ि Jio सबसे किफायती निजी टेलीकॉम ऑपरेटर होने का दावा करता है, लेकिन इसका न्यूनतम रिचार्ज प्लान सबसे सस्ता नहीं है.

यहां सभी के र‍िचार्ज प्‍लान द‍िए गए हैं, इन्‍हें कंपेयर करें और उसके आधार पर ही ये तय करें क‍ि कौन सा र‍िचार्ज प्‍लान आपके ल‍िए सबसे सस्‍ता रहेगा.

Reliance Jio का सबसे सस्‍ता प्‍लान

सबसे पहले बात करते हैं, Jio की. जियो का सबसे सस्ता प्लान अब भी 189 रुपये का है. कंपनी ने इस प्लान को रिमूव कर दिया था, जिसे वापस जोड़ दिया गया है. इसमें आपको 28 दिनों की सर्विस मिलती है. इसके अलावा आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB डेटा और 300 SMS पूरी वैलिडिटी के लिए मिलेंगे.

Airtel का सबसे सस्‍ता प्‍लान

एयरटेल यूजर्स को जियो यूजर्स के मुकाबले 10 रुपये ज्यादा खर्च करना होगा. यानी एयरटेल का मिनिमम रिचार्ज प्लान 199 रुपये का है. ये प्लान 28 दिनों के लिए है, जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा और डेली 100 SMS मिलेंगे. लॉन्ग टर्म वैलिडिटी के लिए आपको दूसरे ऑप्शन देखने होंगे.

Vodafone Idea (Vi) का सबसे सस्‍ता प्‍लान

VI यूजर्स के पास दो ऑप्शन हैं. या तो वे 98 रुपये का प्लान चुन सकते हैं या 155 रुपये का. 98 रुपये में यूजर्स को 10 दिनों की सर्विस मिलेगी. इसमें यूजर्स को 200MB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स मिलेंगी. ये प्लान SMS सपोर्ट नहीं करता है. वहीं 155 रुपये के प्लान में यूजर्स को 20 दिनों की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड कॉल्स, 1GB डेटा और 300 SMS मिलेंगे. 

BSNL का सबसे सस्‍ता प्‍लान

BSNL यूजर्स को सिम एक्टिव रखने के लिए 99 रुपये खर्च करना होगा. ये प्लान 17 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इसके अतिरिक्त आपको 99 रुपये के प्लान में कुछ और नहीं मिलेगा

Back to top button