ट्रेड वॉर के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप का फरमान, मुश्किल दौर में Apple के सीईओ Tim Cook?

Apple iPhone : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल के सीईओ टिम कुक (CEO Tim Cook) से भारत की बजाय अमेरिका में आईफोन का प्रोडक्शन शुरू करने को कहा है। हालांकि एपल ने इस पर कोई ऑफिशियल प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Apple iPhone : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल को भारत में प्रोडक्शन बंद करने को कहा है। कंपनी चाइना प्लस वन नीति के तहत भारत में आक्रामक तरीके से अपना विस्तार कर रही थी। लेकिन अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर में थोड़ी नरमी आने से ऐपल भारत में अपने कारोबार को बढ़ाने की योजना पर दोबारा विचार कर रही है। राष्ट्रपति ट्रंप के बयान पर ऐपल ने फिलहाल कुछ भी स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी है। कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कंपनी अपना प्रोडक्शन भारत में ही जारी रखना चाहती है।

भारत में जारी रहेगी iPhone मैन्युफैक्चरिंग

Apple का मानना है कि भारत की मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम ग्लोबल स्मार्टफोन कंपनियों के लिए बेस्ट है। इसके साथ ही कंपनी भारत से मिलने वाले कॉम्पिटिशन बेनिफिट को अच्छी तरह से समझती है। Apple ने बीते महीने बताया था कि जून क्वार्टर से अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश iPhone मेड इन इंडिया होंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई ने Apple के सूत्रों के मुताबिक बताया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया टिप्पणी के बावजूद भारत में ऐपल की इन्वेस्टमेंट प्लानिंग पर कोई असर नहीं होगा। कंपनी अपनी तय योजना के मुताबिक, बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी।

टिम कुक की परेशानी

टैरिफ पर ट्रंप के बार-बार बदलते रवैये ने कुक को भी परेशान कर रखा है। कुक ने हाल ही में कहा था कि भारत अमेरिका को आईफोन सप्लाई करने का मुख्य केंद्र होगा। उनका कहना था कि जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन भारत में बने होंगे। ट्रंप के नए बयान के बाद भारत सरकार के सूत्रों ने कहा कि ऐपल ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वह फॉक्सकॉन और टाटा ग्रुप जैसे मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर के जरिए भारत में निवेश जारी रखेगी।

मैं नहीं चाहता कि Apple भारत में iPhone बनाए- ट्रंप

दोहा में एक कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने एपल सीईओ टिम कुक से कहा कि मुझे टिम कुक के साथ थोड़ी परेशानी थी। कल मैंने उनसे कहा कि टिम आप मेरे दोस्त हैं। मुझे लगता है। आप बहुत अच्छे हैं। आप 500 बिलियन डॉलर लेकर यहां आ रहे हैं। लेकिन अब मैंने सुना है कि आप भारत में निर्माण कर रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि आप भारत में निर्माण करें। यदि आप भारत का ख्याल रखना चाहते हैं तो आप भारत में निर्माण कर सकते हैं। क्योंकि भारत दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ वाले देशों में से एक है। इसलिए भारत में बिक्री करना बहुत मुश्किल है।

2024-25 में भारत में Apple ने अनुमानतः 22 अरब डॉलर के iPhones असेंबल किए, जो पिछले साल से 60% अधिक है. इन iPhones में से अधिकांश अमेरिका को निर्यात किए गए. मार्च 2025 में 3 मिलियन से अधिक iPhones अमेरिका भेजे गए. Foxconn और Tata Electronics भारत में iPhones और AirPods बना रहे हैं. Apple के भारतीय इकोसिस्टम में दो लाख से अधिक नौकरियां सृजित हुईं।

 

Back to top button