जल्द लॉन्च होगा JioHotstar ऐप! Netflix से होगी सीधे टक्कर

JioHotstar teaser: Disney+ Hotstar और Reliance के Viacom 18 का मर्जर पिछले साल हो चुका है. इस मर्जर के बाद से लोगों को Disney+ Hotstar और Jio Cinema का इंतजार है। यानी दोनों ऐप्स के कंटेंट एक जगह पर मिलने लगें।

JioHotstar teaser: डिज्नी स्टार ने जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार के विलय के बाद नए प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार का टीजर साझा किया है।कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए इस टीजर में एक स्टार इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘क्या होता है जब मनोरंजन की 2 दुनिया ब्रह्मांड में विलीन हो जाती हैं?’ यह टीजर संकेत देता है कि जियोहॉटस्टार जल्द ही लॉन्च होने वाला है, जिससे दर्शकों को एक नया स्ट्रीमिंग अनुभव मिलेगा।

JioHotstar लॉन्च टीजर

डिज्नी स्टार ने अपने X पेज पर एक टीजर क्लिप शेयर की है, जिसमें लिखा है, “एक नए युग की शुरुआत”। इसके साथ एक स्टार इमोजी और “क्या होता है जब मनोरंजन की दो दुनियाएं एक साथ मिल जाती हैं” कैप्शन लिखा हुआ है।

नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो को टक्कर

जियोहॉटस्टार भारत में नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो को टक्कर दे सकता है, लेकिन इसकी सफलता सब्सक्रिप्शन कीमतों पर निर्भर करेगी।Jiostar.com वेबसाइट पर 100 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और 30,000 घंटे से अधिक कंटेंट उपलब्ध होने की संभावना जताई गई है। इसमें SD और HD दोनों क्वालिटी के चैनल शामिल होंगे।

डिज्नी-रिलायंस का यह संयुक्त प्लेटफॉर्म भारत में स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री को नई दिशा दे सकता है, जिससे दर्शकों को और बेहतर मनोरंजन अनुभव मिलेगा।

Back to top button