Tejas Review: कंगना रनौत की फिल्म तेजस का ओपनिंग डे पर औसत कलेक्शन

बॉलीवुड गर्ल कंगना रनौत की फिल्म तेजस सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में कंगना ने एयरफोर्स ऑफिसर का किरदार निभाया है| इस फिल्म को काफी बज बना हुआ था और कंगना भी जमकर प्रमोशन कर रही थीं|

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

तेजस का इतना प्रमोशन करने के बाद भी ये फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई है| फिल्म को क्रिटिक के साथ आम लोगों ने भी पसंद नहीं किया है जिसकी वजह से इसे बहुत कम लोग ही सिनेमाघरों में देखने पहुंचे हैं| फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है| जिसे देखकर कहा जा सकता है कि तेजस लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है|

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

कंगना रनौत के साथ तेजस में अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर अहम किरदार निभाते नजर आए हैं| कंगना का जोश और देशभक्ति लोगों में नहीं जाग पाई है| जिसकी वजह से फिल्म देखते हुए बोरियत हो जाती है|

तेजस की बात करें तो ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाएगी हालांकि फिल्म से वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद की जा रही है|
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेजस ने पहले दिन सिर्फ 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया है| जो एक्सपेक्टेशन से बहुत कम है| रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म पहले दिन 2-3 करोड़ का कलेक्शन कर सकती थी|

कंगना रनौत की तेजस इंडिया में 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है| फिल्म की एडवांस बुकिंग भी बहुत कम हुई है हालांकि ये नंबर वीकेंड पर बढ़ सकता है|

Back to top button