‘अनुपमा’ की सौतेली बेटी ने लगाए शॉकिंग आरोप, एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर का किया खुलासा

Rupali Ganguly Controversy: टीवी की पॉपुलर बहू और सबसे फेवरेट मां ‘अनुपमा’ इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस की सौतेली बेटी होने का दावा कर रही ईशा का आरोप है कि एक्ट्रेस असल में एक घटिया और निर्दयी औरत हैं।

Rupali Ganguly Step-Daughter Post: टीवी की दुनिया में अनुपमा के किरदार से घर-घर में चर्चित होने वाली रुपाली गांगुली पर उनकी सौतेली बेटी ने शॉकिंग आरोप लगाए थे। अनुपमा के जरिए रुपाली गांगुली सबकी चहेती बन गईं। रुपाली अक्सर कई मौकों पर अपने पति अश्विन के वर्मा के साथ देखी जाती हैं। इंडस्ट्री में लोग उनकी परफेक्ट मैरिज की तारीफ भी करते हैं। एक्ट्रेस की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने एक्ट्रेस पर रिया चक्रवर्ती जैसे गंभीर (Rupali Ganguly Controversy) आरोप लगाए हैं। वह अपने आरोपों में कहती हैं कि रुपाली ने उनके तथाकथित पिता को ड्रग्स देकर अपने कंट्रोल में कर लिया है।

सौतेली बेटी ने लगाए शॉकिंग आरोप

सोशल मीडिया यूजर ईशा वर्मा ने एक्स पर दावा किया कि वो रुपाली गांगुली के पति अश्विन वर्मा की बेटी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक लंबा पोस्ट करते हुए लिखा कि रुपाली गांगुली ने उनके पिता को उनसे दूर कर दिया है। वह अपने आरोपों में कहती हैं कि रुपाली ने उनके तथाकथित पिता को ड्रग्स देकर अपने कंट्रोल में कर लिया है। उन्होंने ठीक वैसा-वैसा ही किया, जैसा रिया ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ किया था।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

ईशा का दावा है कि रुपाली गांगुली उनके पिता के साथ कोई खुशनुमा जिंदगी नहीं जी रही हैं बल्कि वह एक मानसिक रूप से विक्षिप्त औरत हैं जो उनके पिता को कंट्रोल कर रही हैं। लड़की का दावा है कि जब वह अपने पिता को कॉल करने की कोशिश करती हैं तो वह उन पर चिल्लाती हैं और जान से मारने की धमकियां देना शुरू कर देती हैं।

असल में वह लव मैरिज में होने का दिखावा करती हैं जबकि उन्होंने उस शख्स की असली शादी बर्बाद कर दी। ईशा ने लिखा, “सच कहूं तो उसने काफी हद तक वैसी चीजें की हैं जो रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के साथ की थीं। वह मेरे पिता को अजीब दवाइयां दिया करती थी और लगभग उनकी पूरी जिंदगी कंट्रोल करती थीं।”

बता दे, live new india सोशल मीडिया पर किए गए इन दावों की पुष्टि नहीं करता है।

2021 में ईशा वर्मा को अपनी सौतेली मां रुपाली गांगुली और पिता अश्विन वर्मा के साथ एक फ्रेम में भी देखा गया था. तीनों ने एक साथ पोज दिया था. एक्ट्रेस ने ईशा के इस फोटो को इंस्टाग्राम पर लाइक भी किया था. ईशा ने रुपाली गांगुली को ‘star-ents’ (Parents) कहा था. दोनों एक दूसरे को इंस्टा पर फॉलो भी करते हैं.

Back to top button