
अनुपमा में अनुज के नए लुक राज! नया प्रोमो देख फैंस बोले- अब यही देखना बाकी था?
Anupamaa Promo: अनुपमा शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुज को पता चलेगा कि अनुपमा की मौत हो चुकी है और इससे वो बुरी तरह टूट जाएगा।
टीवी का नंबर वन शो ‘अनुपमा’ हमेशा ही टीआरपी की लिस्ट पर पहले पायदान पर बना रहता है। इस बार भी ऐसा ही है ये शो टॉप पर है। इसमें आए दिन हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहता है और इस बार कुछ और भी बड़ा होने वाला है। शो में अनुपमा की मौत का ट्रैक शुरू होगा और अनुज के हालात इससे बिगड़ते जाएंगे। फिलहाल शो में डिंपी और टीटू की शादी का ट्रैक चल रहा है।
नया प्रोमो आया सामने
सामने आए वीडियो में अनुपमा एक आशा भवन सेवा आश्रम चलाती हुई नजर आ रही है. (Anupamaa Promo) जबकि वह बुजुर्ग प्यार करने वाले कपल की शादी कराती हुई भी दिख रही है. लेकिन दूसरी तरफ अनुज अपने घर में बदहवास लंबे बाल और दाड़ी में हाथ में गुलाब लिए नजर आ रहा है. इस प्रोमो में अनुज ही नहीं अनुपमा के लुक में भी चेंज दिख रहा है. प्रोमो में कितने साल का लीप आया है. इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
आध्या, अनुपमा और अनुज की नजदीकियों खुश नहीं है और आने वाले एपिसोड्स में वो आत्महत्या करने की कोशिश करेगी। अनुपमा उसे बचाएगी और इस बीच उसके साथ हादसा हो जाएगा। अनुपमा का पता नहीं चलेगा और शाह और कपाड़िया परिवार सोचेगा कि उसकी मौत हो चुकी है। अनुपमा की मौत के बारे में सोचकर अनुज का बुरा हाल हो जाएगा और परिवार उसे रिहैबिलिटेशन सेंटर भेज देगा। हालांकि इसे लेकर मेकर्स ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा की जिंदगी में बड़ा तूफान आने वाला है. अनुज और अनुज के पुनर्मिलन पर आपत्ति जताने वाली आध्या खुद को चोट पहुंचा लेगी. वो कूद कर अपनी जान बचाने वाली होती है, लेकिन अनु उसे बचा लेगी. शाह परिवार को लगता है कि अनु की मौत हो गई है और अनुज इससे टूट जाता है