Anupamaa: शो छोड़ रहे रुपाली और गौरव? क्या अब नहीं दिखेगी ‘मान’ की जोड़ी!
Anupamaa: टीवी शो अनुपमा को लेकर चर्चा है कि रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना शो को छोड़ने वाले है। हालांकि, शो के मेकर राजन शाही ने इसपर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है या नहीं।
टीवी शो अनुपमा को लेकर चर्चा है कि आध्या के मिलने के बाद शो में लीप आएगा और अनुज-अनुपमा शो छोड़ देंगे। ऐसा इसलिए भी क्योंकि एक बार फिर ‘मान’ की जोड़ी साथ आ गई है। वहीं आध्या भी सनकी परिवार के बीच रहने के बाद अपनी मां की कद्र करना सीख गई है। जन्माष्टमी के मौके पर अब आध्या अपनी मां अनुपमा और पापा अनुज से भी मिलने वाली है। यही वजह है कि इस वक्त दर्शक शो का एक एपिसोड तक मिस नहीं कर रहे हैं। अब इस मामले से जुड़ी एक और खबर सामने आ गई है, जिसमें कुछ और ही दावा किया गया है।
शो में आने वाला है लीप
स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा को लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि शो में लीप आने वाले हैं. जिसके बाद से अनुपमा और अनुज दोनों शो को बॉय बॉय कह सकते हैं. लेकिन खबरों की मानें तो शो में लीप नहीं आए और ना ही ये दोनों सितारे शो को छोड़कर कही जा रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक शो से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली शो का चेहरा है वो दोनों कहीं नहीं जा रहे. मीडिया रिपोर्ट्स गलत हैं।
टीवी शो ‘Anupamaa को लेकर कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि राजन शाही अपने शो में दोबारा लीप लाने जा रहे हैं। पिछले महीने शो में 6 महीने का लीप आया था। वहीं अब 5 महीने का लीप आएगा। ऐसे में अनुज और अनुपमा यानी रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना शो छोड़ रहे हैं। इस खबर के आते ही उनके फैंस दुखी हो गए। जाहिर है कि शो में ‘मान’ की जोड़ी दर्शकों की फेवरेट रही है। उनका शो से जाना शो को फ्लॉप करा सकता है। इस बीच अनुपमा से जुड़े करीबी सूत्र ने इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।