Atul Subhash Case में Elvish का बेबाक बयान…कितनी इंसेंटिव महिला?

Elvish Yadav On Atul Subhash: आर्टिफिशियल इंजीनियर अतुल सुभाष के लिए न्याय की मांग करते हुए एल्विश यादव ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो गया है।

Elvish Yadav On Atul Subhash: बेंगलुरु के आर्टिफिशियल इंजीनियर अतुल सुभाष ने हाल ही में आत्महत्या कर ली और इस मामले ने देशभर के लोगों को हिला कर रख दिया। अब लोग उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं और साथ ही कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अतुल और उनकी वाइफ को लेकर बात की हैं।

एल्विश यादव का अतुल सुभाष केस पर बयान

बंगलूरू में इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में अब नई-नई बात सामने आ रही है, देश की जनता अतुल सुभाष के लिए न्याय की मांग कर रहीं हैं, वहीं अब इस केस में एल्विश यादव भी कूद पड़े हैं, उन्होंने भी अतुल सुभाष के लिए न्याय की मांग की है। अतुल सुभाष के लिए न्याय की मांग करते हुए एल्विश यादव ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो गया है।

वहीं, उन्होंने कहा कि इस केस में अभी तक कोई एक्शन नहीं हुआ। मैं महिला और पुरुष में भेदभाव नहीं करता। मेरे लिए सब एक बराबर है। एक इंसान ने अपनी लाइफ खत्म कर दी और अगर उसे अभी भी न्याय नहीं मिलता है, तो वो गलत है। मुझे लगता है कि न्याय मिलना चाहिए। इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर वो ये सब लिखा है कि उसकी वाइफ बोल रही है कि तुम सुसाइड क्यों नहीं कर लेते? मर क्यों नहीं जाते? वो कितनी इंसेंटिव महिला है, जो ये कह रही है।

Atul Subhash का वीडियो यह कदम उठाने से पहले, सुभाष ने अपने फैसले के पीछे की परिस्थितियों को समझाते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया। उसने अपने परिवार से रिक्वेस्ट किया कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता, तब तक उसकी अस्थियों को विसर्जित न किया जाए। उसके सुसाइड नोट में उसके चार साल के बेटे के लिए एक मैसेज भी शामिल था, जिसके बारे में उसने दावा किया था कि उसे उससे अलग रखा गया था।

Atul Subhash का वीडियो

यह कदम उठाने से पहले, सुभाष ने अपने फैसले के पीछे की परिस्थितियों को समझाते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया। उसने अपने परिवार से रिक्वेस्ट किया कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता, तब तक उसकी अस्थियों को विसर्जित न किया जाए। उसके सुसाइड नोट में उसके चार साल के बेटे के लिए एक मैसेज भी शामिल था, जिसके बारे में उसने दावा किया था कि उसे उससे अलग रखा गया था।

Back to top button