Rubina Dilaik के साथ मुंबई में हुआ स्कैम, घर सेल करने के बहाने हड़पा पैसा

Rubina Dilaik Property Scam: रुबीना दिलैक ने बताया कि जब मुंबई में वह पहला घर खरीदने चलीं तो धोखाधड़ी का शिकार हो गईं। रुबीना ने जिस घर में पैसे लगाए थे, उन्हें न तो वह घर मिला और ना ही पैसे वापस मिले।

Rubina Dilaik Property Scam: टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik ) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिनों अपने फोटोशूट और ब्रांड प्रमोशन करती दिखती हैं। जब से रुबीना दिलैक ने दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है तब से वह किसी टीवी सीरियल में नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन हाल ही में उन्हें एक रियलिटी शो लाफ्टर शेफ में देखा जा रहा है। शो के आए दिनों एंटरटेनिंग वीडियो वायरल होते रहते हैं। शो में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया भी हैं जो शो को और एंटरटेनिंग बना देते हैं।

घर के मामले में मिला मौका

रुबीना दिलैक ने हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पोडकास्ट में शामिल हुईं थीं. इस पोडकास्ट में रुबीना दिलैक ने बताया कि जब वो मुंबई में आईं थीं तब उन्होंने एक घर में भी इन्वेस्ट किया था. उन्हें तब एक घर की बहुत ज्यादा जरूरत थी. उस दौरान उन्हें कोई शख्स मिला था जिसे उन्होंने घर के लिए रुपये तक दे दिए थे. लेकिन फिर ना वो शख्स मिला और ना ही घर मिला. वो काफी दिनों तक परेशान रहीं. करीब तीन साल वो उस से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश करती रहीं. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

रुबीना ने आगे बताया, ‘ न तो मुझे घर मिला और ना ही वो आदमी। मुझे उसे ढूंढने और पैसे वापस लेने में 3 साल लग गए। लेकिन वो कभी मिले ही नहीं। मैंने घर गंवा दिया, पैसे और बाकी सब भी।’

रुबीना ने बताया कि पहले वह सारे पैसे खर्च कर देती थीं और कुछ मैनेजमेंट नहीं था। इस वजह से वह एक रुपये की भी बचत नहीं कर पाईं। लेकिन अभिनव शुक्ला से मिलने के बाद सब बदल गया। रुबीना के मुताबिक, टीवी शो ‘छोटी बहू’ से उन्होंने खूब नोट कमाए, पर उन्होंने सारे पैसे खर्च कर दिए। पर पति अभिनव शुक्ला ने उन्हें सेविंग करनी सिखाई।

Back to top button