टेलीविजन शो CID के प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर का निधन

टीवी सीरियल CID के प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर का निधन

टेलीविजन का सबसे ज्यादा दिनों तक चलने वाले शो CID के प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर का निधन हो गया | CID टेलीविजन का सबसे लम्बा चलने वाला शो रहा है। ए. सी. पी. प्रद्युम्न से लेकर दया और अभिजीत जैसे किरदार जिन्होंने शो में अहम किरदार निभाए आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।

प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर काफी समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनका इलाज सिंगापुर में चल रहा था। टेलीविजन शो सीआईडी के अलावा प्रदीप उप्पूर ने नेल पॉलिश और अर्ध सत्य जैसी फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया था।

आपको बता दें कि CID का पहला एपिसोड 21 जनवरी 1998 में ऑन एयर हुआ था। जब साल 2018 में इस शो के बंद होने की खबर आई थी, तो फैंस काफी उदास हो गए थे। 20 साल तक टीवी पर राज करने वाले इस शो में कई एक्टर्स को घर-घर में पहचान दिलाई।

शिवाजी साटम उर्फ ए.सी.पी प्रद्युम्न ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर के निधन की सूचना दी।

Back to top button