Delhi में किरायेदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने की घोषणा
Delhi Election: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दिल्ली में किरायेदारों को मुफ्त बिजली और पानी का लाभ नहीं मिल रहा है। लेकिन चुनाव के बाद यदि AAP फिर से सत्ता में आई, तो नई योजना के तहत किरायेदारों को भी मुफ्त बिजली और पानी की सुविधा दी जाएगी।
राष्ट्रीय राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने दिल्ली के किराएदारों द्वारा उठाई गईं चिंताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जहां भी जाता हूं, मुझे किराए पर रहने वाले लोग मिलते हैं और वे कहते हैं कि उन्हें अच्छे स्कूल और अस्पताल की सुविधा तो मिली हैं, लेकिन वे मुफ्त बिजली और पानी की योजनाओं से वंचित हैं।’’
दिल्ली में रहने वाले हमारे लाखों किरायेदार भाई-बहनों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा। @ArvindKejriwal LIVE https://t.co/TZ5f3cI8Zh
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2025
किरायेदारों को भी मिलेगा ये लाभ
अरविंद केजरीवाल ने फ्री बिजली-पानी के मसले पर कहा कि दिल्ली वालों को 200 यूनिट से बिजली फ्री मिलती है. 200 से 400 यूनिट पर हाफ चार्ज लगता है. दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों को अलग-अलग कारणों से इसका लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा अब हमारी सरकार ने तय किया है कि किरायेदार भी दिल्ली के ही रहने वाले हैं, तो उन्हें भी फ्री बिजली और पानी मिलना चाहिए। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने योजना बनाई है कि युनाव के बाद हमारी सरकार किरायेदारों को फ्री बिजली पानी मुहैया कराएगी.
पूर्वांचलियों को साधने की कोशिश
अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं सभी किराएदारों को बधाई देना चाहता हूं यह बहुत बड़ा कदम होगा। उन्होंने कहा, दिल्ली में अधिकतर पूर्वांचल के किराएदार आते हैं। पूर्वांचल से लोग आते हैं जो किराए पर रहते हैं बहुत गरीब होते हैं। अगर उन्हें बेनिफिट नहीं मिलता तो वह उनको बड़ी तकलीफ होती है तो उन सब लोगों को अब फ्री बिजली पर पानी का बेनिफिट मिलना चालू होगा।
आगे उन्होंने कहा, पिछली बार हमने किरायेदारों के लिए प्रीपेड का सिस्टम बनाया था लेकिन कुछ अड़चन थी जिसे दूर करेंगे और इस बार देंगे। उन्होंने कहा, मैं जहां भी जाता हूं तो किराएदार मेरे को घेर लेते हैं कहते हैं जी आपके अच्छे स्कूल है उसका बेनिफिट हमें मिल रहा है। मोहल्ला क्लीनिक का मिल रहा है अस्पतालों का मिल रहा है। फ्री बस सेवा का फायदा मिल रहा है, फ्री तीर्थ यात्रा का मिल रहा है लेकिन आपके फ्री बिजली और पानी का नहीं मिल रहा है। इसलिए हम यह घोषणा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें…
BJP Sankalp: दिल्ली चुनाव के लिए BJP ने खोला पिटारा… मुफ्त सिलेंडर समेत कई बड़े वादे
Delhi Election से पहले केजरीवाल ने PM Modi को लिखा पत्र… छात्रों को मिले ये सुविधा
Delhi Election से पहले केजरीवाल पर संकट! मिला खालिस्तानी हमले का इनपुट