OTT Platform: ओटीटी पर पहुंची शाहिद-कृति की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म, जानिए किस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज?
Bollywood: स्टार शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया छप्परफाड़ कमाई करने के बाद अब OTT रिलीज के लिए तैयार किया है। तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ओटीटी पर स्ट्रीम कर दी गई है। फिल्म की डिजीटल रिलीज को लेकर शुक्रवार को आधिकारिक एलान किया गया है।
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya OTT Release) थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। रिलीज के लगभग एक महीने बाद फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दी गई है। शाहिद कपूर और कृति सेनन ने साल की शुरुआत अपनी साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की रिलीज के साथ की। बड़ी संख्या में दर्शकों का प्यार पाने और 2024 की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनने के बाद, फिल्म ने आखिरकार वेब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर जगह बना ली है।
वेब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के आगमन के साथ, सिनेमा प्रेमी थिएटर में फिल्म देखने और ओटीटी पर अपने घरों में आराम से इसका आनंद लेने के बीच बंट गए हैं। 70 मिमी स्क्रीन पर फिल्म लवर्स को बड़ा अनुभव देने के बाद, शाहिद कपूर और कृति सेनन की साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ आखिरकार वेब प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। इसका मतलब है कि आप अगले ही सेकेंड से चैनल पर मूवी स्ट्रीम कर सकते हैं।
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ओटीटी रिलीज
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया‘ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 5 अप्रैल से स्ट्रीम कर दी गई है। शुक्रवार को फिल्म के ओटीटी रिलीज की जानकारी शेयर की गई है। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के ओटीटी राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो के हाथ लगे है। प्लेटफॉर्म ने एक पोस्ट शेयर करते हुए आधिकारिक तौर पर एलान किया कि ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ‘प्राइम वीडियो पर शुक्रवार को स्ट्रीम कर दी गई है।
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को बॉक्स ऑफिस पर आपर प्यार और सफलता मिलने के बाद, कृति ने करीना कपूर खान, तब्बू और दिलजीत दोसांझ के साथ ‘क्रू’ में एक बार फिर अपना दम दिखाया। जहां तक शाहिद की बात है, तो फिलहाल एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ की शूटिंग कर रहे हैं। रोशन एंड्रयूज की उनकी पहली हिंदी फिल्म में पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी और कुब्रा सैत भी हैं।