Terror attack: पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, सुसाइड बॉम्बर ने पुलिस स्टेशन को बनाया निशाना

पाकिस्तान में एक आर्मी बेस पर मंगलवार को एक फिदायीन हमला होने की जानकारी सामने आई है। इस हमले में कम से कम 24 लोगों की मौत होने की खबर है। एक अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तानी तालिबान से जुड़े आतंकियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान इलाके में एक फिदायीन हमले में कम से कम 24 लोगों की जान चली गई है। ये हमला डेरा इस्माइल खान के एक कस्बे के पुलिस स्टेशन में हुआ है।

पाकिस्तानी वेबसाइट ट्रिब्यून एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दो सुरक्षा अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि खैबर-पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले में आतंकवादियों ने एक पुलिस स्टेशन में विस्फोटक से भरे ट्रक को घुसा दिया, जिसमें कम से कम 24 लोग मारे गए।

पुलिस स्टेशन के बाहर खड़े वाहन से विस्फोट

एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, सुसाइड अटैकर ने पुलिस स्टेशन के मेन गेट पर अपने वाहन में विस्फोट कर दिया। सबसे पहले तीन पुलिसवालों के मौत की सूचना आई। इसके बाद एक और पुलिसकर्मी की मौत हो गई। इस हमले में कम से कम 28 अन्य पुलिसवाले भी घायल हो गए। ताजा अपडेट के अनुसार, हमले में कम से कम 24 सिक्योरिटी पर्सनल घायल हुए हैं जबकि करीब 34 घायल हैं। विस्फोट में कम से कम 5 आतंकी भी मारे गए हैं। पुलिस अधिकारी कमाल खान ने बताया कि विस्फोट के बाद कुछ आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की।

तहरीक-ए-तालिबान ने ली जिम्मेदारी

पाकिस्तान का खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत, अफगानिस्तान बार्डर से लगा हुआ है। इस क्षेत्र में तालिबान का गुट, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान मजबूत प्रभाव रखता है। हालांकि, इस सुसाइड अटैक की जिम्मेदारी तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने ली है। इस साल के शुरूआत में भी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला हुआ था। जनवरी 2023 में हुए पेशावर की एक मस्जिद में आतंकी हमले में कम से कम 101 लोग मारे गए थे।

Back to top button