
जम्मू-कश्मीर: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया दुकानदार की हत्या करने जा रहा आतंकी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला के चेरदारी में सेना और पुलिस के एडीपी पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया।
उसके पास से 1 पिस्टल, 1 लोडेड मैगजीन और 1 पाक ग्रेनेड बरामद हुआ है। कश्मीर जोन की पुलिस ने यह जानकारी साझा की है।
पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार आतंकियों ने बारामूला जिला के चेरदारी में गश्त कर रही आर्मी और पुलिस की टीम पर फायरिंग की।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस वालों ने भी आतंकियों पर फायरिंग की जिसमें एक आतंकी मारा गया। पुलिस का कहना है कि मारे गए आतंकी के पास से एक पिस्तौल, मैग्जीन और एक हथगोला बरामद हुआ है।
कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने बताया कि मारा गया आतंकी एक हाईब्रिड टाइप था और उसकी पहचान कुलगाम के जावेद वानी के रूप में हुई है।
पुलिस का कहना है कि जावेद वानी 20 अक्तूबर को मारे गए दो मजदूरों की हत्या की वारदात में भी शामिल था।