67वां राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड: छिछोरे बनीं बेस्ट फिल्म, कंगना बेस्ट एक्ट्रेस

नई दिल्ली। 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा हो गई है। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म व कंगना रनौत को फिल्म मणिकर्णिका और पंगा में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के पुरस्कार से नवाज़ा गया है।
समारोह का आयोजन आज यानी सोमवार को दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में किया गया। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की।
आयोजन आज सोमवार को शाम 4 बजे से किया गया। नेशनल मीडिया सेंटर में होने वाली इन पुरस्कारों की घोषणा की जानकारी पीआईबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पर दी है। बताते चलें कि 2019 में बनी फिल्मों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की जा रही है।
यहां देखें 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की लिस्टः
बेस्ट एक्टर- मनोज बाजपेयी (भोसले) और धनुष (असुरन)
बेस्ट एक्ट्रेस – कंगना रनौत (मणिकर्णिका और पंगा)
बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म- छिछोरे (सुशांत सिंह राजपूत)
बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- वाइल्ड कर्नाटक (डेविड एटेनबरो)
बेस्ट फिल्म क्रिटिक- सोहिनी चटोपाध्याय
बेस्ट बुक इन सिनेमा- ‘The Man who Watches Cinema’ (अशोक रहाड़े)
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- सिक्किम
बता दें कि 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा 3 मई 2020 को होनी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे टालना पड़ा था। इन पुरस्कारों के लिए आखिरी एंट्री 17 फरवरी 2020 तक ही रखी गई थी।
