NZ के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम घोषित, अजिंक्य रहाणे कप्तान; विराट को आराम

India vs New Zealand

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) के चयनकर्ताओं ने आज शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया।

सिलेक्टर्स द्वारा घोषित की गई 16 सदस्यीय टीम में विराट कोहली को पहले टेस्ट में आराम दिया गया है। उनकी जगह पहले अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान बनाया गया है।

वही, उपकप्तान की जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा को सौंपी गई है। विराट कोहली मुंबई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे।

सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि, दूसरे मैच का आयोजन मुंबई में होगा। 

रोहित को आराम

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी आराम दिया गया है। हिटमैन बीते कई महीनें से टीम इंडिया के लिए लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं।

वह कीवी टीम के खिलाफ खेली जाने वाली तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में खेलेंगे। विराट कोहली द्वारा टी-20 की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को कप्तान नियुक्त किया गया है। 

इन खिलाड़ियों को भी दिया गया रेस्ट

रोहित शर्मा के अलावा जिन खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है उनमें ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों को वर्कलोड के देखते हुए बीसीसीआई की पॉलिसी के तहत रेस्ट दिया गया है। 

भारत की टेस्ट टीम- 

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) केएस भरत, रवींद्र जडेजा। आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button