तीनों खान को टक्कर देने वाले…सबसे बड़े एंटरटेनर इस बच्चे की एक साल में 10 फिल्में होती थी रिलीज़, पहचाना क्या?

यह बच्चा आज बॉलीवुड का सबसे बड़ा एंटरटेनर कहलाता है| सोशल मीडिया पर वायरल खबरों में से एक बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की तस्वीरों में यह भी हैं|

Image:Social Platform

इस एंटरटेनर ने एक समय में गदर और देवदास जैसी फिल्में भी ठुकरा दी थी| कभी इनकी एक साल में 10 फिल्में रिलीज होती थी और पॉपुलैरिटी में यह तीनों खान से महंगा हुआ करता था| आज भी लोग इनके दीवाने हैं और इनका डांस सभी को बहुत पसंद हैं|

अब तक आपने न जाने कितने ही सेलेब्स के बचपन की फोटो को देखा होगा| ऐसी ही एक मशहूर सितारे की फोटो आज हम आपके साथ साँझा कर रहे हैं| ये बच्चा आज भी बॉलीवुड का सबसे बड़ा एंटरटेनर कहलाता है| फोटो में दिख रहे इस मासूम बच्चे को पैदा होने पर पिता ने गोद लेने से इनकार कर दिया था| क्या आप इन्हें पहचान पाए?

अगर नहीं पहचाना तो बता दें कि ये बच्चा और कोई नहीं बल्कि हम सबके प्यारे गोविंदा हैं, जिन्हें प्यार से चीची नाम से भी जाना जाता है| गोविंदा के बारे में कहा जाता है कि जब वे पैदा हुए तो उनके पिता ने उन्हें अपनाने से इनकार कर दिया था|

Image:Social Platform

दरअसल, जब वे अपनी मां के गर्भ में थे तो उनकी मां साध्वी बन गई थीं, और जब वे पैदा हुए तो उनके पिता ने उन्हें अपनाया नहीं| गोविंदा ने एक इंटरव्यू में कहा था, “उन्हें ऐसा लग रहा था कि मेरे कारण मां उनसे अलग होकर साध्वी बनी है| कुछ समय बाद जब लोगों ने उन्हें मेरे बारे में कहा कि कितना खूबसूरत बच्चा है, कितना अच्छा लड़का है, तब उन्होंने मुझे प्यार करना शुरू किया”|

Back to top button