शेयर बाजार में बढ़त, 282 अंक ऊपर खुला सेंसेक्स; निफ्टी 15 हजार के पार
नई दिल्ली। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 282.54 अंक (0.56 फीसदी) की तेजी के साथ 50,687.86 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 77.90 अंक यानी 0.52 फीसदी ऊपर 15,016.00 के स्तर पर खुला।
इस दौरान 1201 शेयरों में तेजी आई, 251 शेयरों में गिरावट आई और 99 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह सेंसेक्स 1,305.33 अंक या 2.65 फीसदी के लाभ में रहा।
वैश्विक रुख, कच्चे तेल के दाम तय करेंगे भारतीय बाजार की दिशा
शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह दीर्घावधि में अमेरिकी बॉन्ड पर प्राप्ति, कच्चे तेल की कीमतों तथा वृहद आर्थिक आंकड़ों से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है।
बीते सप्ताह आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह 1.94 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही।
वहीं एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही।
उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान ओएनजीसी, मारुति, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक और एम एंड एम के शेयर हरे निशान पर खुले।
वहीं इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान पर खुले।