कोरोना: तेजी से बढ़ रहे हैं ओमिक्रॉन के मामले, अब तक 88 केस दर्ज

corona b 1.1.529

नई दिल्ली। भारत में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक 11 राज्यों में यह संक्रमण फैल चुका है और 88 मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना के इस नए वैरिएंट के 10 मामलों की पुष्टि हुई है। 

इस बीच देश में बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 7447 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 391 लोगों की मौत भी हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते गुरुवर को 7886 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए। 

फाइजर व मॉर्डेना वैक्सीन लगवाने का सुझाव 

अमेरिका ने ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द बूस्टर डोज लें। वहीं लोगों को फाइजर व मॉर्डेना वैक्सीन लगवाने की सलाह दी गई है। दरअसल, जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन में ब्लड क्लॉटिंग के मामले देखे गए हैं। 

ब्रिटेन में बेकाबू कोरोना

ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से बेकाबू हो गया है। यहां गुरुवार को 88,376 नए मामले सामने आए हैं। यह संख्या बुधवार को मुकाबले 10 हजार ज्यादा है। उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने चेतावनी दी है कि-ओमिक्रॉन संक्रमण बहुत तेजी से फैलेगा। 

महाराष्ट्र में 32 तो दिल्ली में 10 नए मामले

ओमिक्रॉन का सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र में फैला है। यहां 32 मामलों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा राजस्थान में 17, दिल्ली में 10, केरल में पांच, गुजरात में पांच, कर्नाटक में आठ, तेलंगाना में सात, बंगाल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और चंडीगढ़ में 1-1 मामले सामने आ चुके हैं।   

Back to top button