सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों को यह बड़ी छूट देने का किया एलान, जानिए पूरा आदेश

CBSE logo

नई दिल्ली। देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों को बड़ी छूट देने का एलान किया है। बोर्ड की ओर से कोरोना संक्रमित छात्रों को प्रायोगिक परीक्षाओं में पूरी छूट दिए जाने की घोषणा की गई है। 

लिखित परीक्षा के बाद दे सकेंगे प्रायोगिक परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड ने अभिभावकों की चिंताओं और विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किया है कि जो भी विद्यार्थी अभी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के कारण प्रायोगिक कक्षाओं में भाग ले पाने में असमर्थ हैं, उन्हें प्रायोगिक परीक्षाओं में बैठने के लिए एक और विशेष अवसर दिया जाएगा।

संक्रमित पाए गए छात्र-छात्राएं अप्रैल, 2021 में या फिर लिखित परीक्षाओं के बाद प्रायोगिक परीक्षाएं दे सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी कोविड-19 की पॉजिटिव जांच रिपोर्ट स्कूल में जमा करवानी होगी। इसके आधार पर ही उन्हें परीक्षा में राहत प्रदान की जाएगी। 

सीबीएसई की पहल से बचेगा एक साल

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं चार मई, 2021 शुरू होंगी। फिलहाल, विद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।

इस बीच बोर्ड ने छात्रों का एक साल बर्बाद होने से बचाने के लिए एक अहम निर्णय किया है। बोर्ड की ओर से छात्रों कोरोना संक्रमित छात्रों को प्रायोगिक परीक्षाओं में पूरी छूट दिए जाने का एलान किया गया है।  सीबीएसई की इस पहल से छात्रों का एक साल बर्बाद होने से बचेगा।

Back to top button