सैमसंग आज लॉन्च करेगी दो फोल्डेबल स्मार्टफोन व फ्लैगशिप स्मार्टवॉच, जानें डिटेल

नई दिल्ली। मोबाइल हैंडसेट व अन्य इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट एवं गैजेट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी सैमसंग आज अपने दो फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 3 और Galaxy Z Fold 3 को लॉन्च करने जा रही है।
इसके अलावा कंपनी फ्लैगशिप स्मार्टवॉच और एक वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च करेगी। गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 और गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 में स्लीक डिजाइन, फास्ट प्रोसेसर और बेहतर ड्यूरेबिलिटी मिलने की उम्मीद है।
Galaxy Z Flip 3 के सभावित फीचर्स
रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 8GB रैम, 128GB और 256GB स्टोरेज मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 10MP कैमरा और रियर में 12 मेगापिक्सल के तीन सेंसर मिलने की उम्मीद है।
Galaxy Z Fold 3 के संभावित फीचर्स
रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 में 7.6 इंच का प्राइमरी (इंटरनल) डिस्प्ले और 6.2 इंच का सेकेंडरी (एक्सटर्नल) डिस्प्ले होगा।
इसमें 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप व सेल्फी के लिए 4 मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले कैमरा और एक 10 मेगापिक्सल का लेंस दिया जा सकता है।
स्मार्टवॉच की खासियत
कंपनी नई स्मार्टवॉच सीरीज के तहत सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 और गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक लॉन्च कर सकती है। ये स्मार्टवॉच Wear OS के नए वर्जन पर काम करेंगी।
इस स्मार्टवॉच में Google Play Store और अन्य गूगल ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा, जो पहले नहीं था। कंपनी इस वॉच को 1.5जीबी रैम और 16जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Exynos W920 चिपसेट मिल सकता है।
