महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, नागुपर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन

Mumbai Lockdown

नागपुर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य की उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है।

बता दें की नागपुर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,513 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद नागपुर शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 43 हजार 726 तक पहुंच गया है। अब तक यहां 4 हजार 877 लोगों की मौत भी दर्ज की जा चुकी है।

दिलचस्प बात यह है कि ठीक एक साल पहले, इसी दिन नागपुर में पहला COVID मरीज पाया गया था। महाराष्ट्र में बुधवार को 13,659 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए, जो देश के दैनिक नए मामलों का लगभग 60 प्रतिशत है।

विशेष रूप से, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु सहित छह राज्यों ने पिछले 24 घंटों में  कोरोनावायरस मामलों में 85.91 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।  

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते दैनिक मामले एक बार फिर चिंता में डाल रहे हैं। गुरुवार को दैनिक मामलों ने पिछले कई महीनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 22,854 नए मामले आए हैं और 126 लोगों की मौत हो गई है।

इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,12,85,561 पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 126 मरीजों की जान जा चुकी है, जिसके चलते देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,58,189 हो गई हैं। इससे एक दिन पहले बुधवार को कोरोना वायरस से 133 लोगों की जान गई थी।

Back to top button