गुजरात पंचायत चुनाव: शुरुआती रुझान में भाजपा आगे, जामनगर में आप को मिली जीत

अहमदाबाद। गुजरात में नगरपालिका, जिला पंचायत और तालुका पंचायतों के लिए हुए चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। 8 बजे से पहले बैलेट पेपर की गिनती गई। इसके बाद सुबह 9 बजे से ईवीएम से से मतों की गिनती शुरू हो गई है।

81 नगरपालिका, 31 जिला पंचायत और 231 तालुका पंचायत के लिए हुए चुनाव में रविवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुए थे। गुजरात में नगर निकायों में 58.82 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि जिला पंचायतों में 65.80 फीसदी और तालुका पंचायतों में 66.60 फीसदी मतदान हुआ था।

कुल 8,235 सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा के 8,161, कांग्रेस के 7,778 और आम आदमी पार्टी (आप) ने 2,090 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था।

शुरुआती रुझान में भाजपा आगे

नगरपालिका, जिला पंचायत और तालुका चुनाव के शुरुआती रुझान आने लगे हैं। मेहसाणा के उन्झा नगरपालिका और कच्छ में भी भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है।

दो जगह भाजपा तो एक जगह कांग्रेस को मिली जीत

तहसील और पंचायत चुनाव के नतीजे आने लगे हैं। भरूच के अमोड नगरपालिका के वार्ड नंबर-1, मेहसाणा के ऊंझा  नगरपालिका वार्ड नंबर -1 और मोरबी नगरपालिका में भाजपा पैनल की जबकि मोरबी नगरपालिका के वार्ड नंबर-1 में कांग्रेस पैनल की जीत हुई है।

जामनगर में आप को मिली जीत

मेहसाणा, कच्छ सहित 10 जिलों में भाजपा के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं जामनगर तहसील पंचायत में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार को जीत मिली है।

एक मतदान केंद्र पर हुआ पुनर्मतदान

राज्य चुनाव आयोग ने मतदान के अंतिम आंकड़े सोमवार को जारी किए। रविवार को चुनाव के दौरान तीन लोगों द्वारा ईवीएम तोड़ देने के कारण दाहोद जिले के झालोद तालुका के गोदिया के एक मतदान केंद्र पर आज फिर से वोट डाले गए। अधिकारियों ने बताया कि पुनर्मतदान के दौरान करीब 50 फीसदी वोट पड़े।

Back to top button