यूपी पंचायत चुनाव: मतगणना की तैयारी पूरी, जानिए कैसे होगी काउंटिंग?

लखनऊ। उप्र के पंचायत चुनाव के लिए दो मई को होने वाली मतगणना लंबी खिंच सकती है। संभावना जताई जा रही है कि यह मतगणना दो दिन तक चलेगी।

इसको देखते हुए शासन-प्रशासन ने अपने स्तर से तैयारियां की हैं। सभी डीएम ने इसको लेकर अतिरिक्त आरओ व एआरओ के साथ ही जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। प्रत्येक ब्लाक में इनकी तैनाती की गई है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत दो मई को मतगणना का काम होगा। मतगणना मंडी समितियों में कराई जानी है।

मतगणना के दौरान 15 हजार से ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। मतदान क्योंकि बैलेट पेपर से हुआ है इसलिए मतगणना के लंबा खिंचने की संभावना जताई जा रही है।

उम्मीद जताई जा रही है कि मतगणना का कार्य दो दिन तक चल सकता है। इसको देखते हुए ही प्रशासन ने अपने स्तर से अतिरिक्त तैयारियां शुरू कर दी हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारियों/जिलाधिकारियों ने मतगणना के कार्य को तेजी से कराने और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अतिरिक्त अफसरों की तैनाती कर दी है।

ब्लाकों में आरओ व एआरओ आरक्षित तौर पर भी रखे हैं। इसके अलावा एसडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया है। मतगणना स्थलों के बाहर भी हर ब्लाक में सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। साथ ही संबंधित बीडीओ को सहायक जोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई है।

Back to top button