आर्यन खान को कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं, दिया गया साधारण भोजन और किताबें

शाहरुख खान, आर्यन खान

मुंबई। क्रूज़ पर ड्रग्स और रेव पार्टी मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की कस्टडी 7 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। मुंबई की एक कोर्ट ने सोमवार को आर्यन खान सहित तीन आरोपियों की रिमांड सात अक्तूबर तक बढ़ा दी है।

इन तीनों को कोर्ट ने रविवार को एक दिन की रिमांड पर एनसीबी को सौंपा था। यह अवधि पूरी होने पर उन्हें सोमवार को फिर कोर्ट में पेश किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आर्यन खान के मांगने पर उसे विज्ञान की किताबें दी गईं है।

आर्यन को मिल रहा दूसरे आरोपियों की तरह खाना

दूसरे आरोपियों के साथ साथ आर्यन को भी नेशनल हिंदू रेस्टोरेंट से ही खाना खिलाया जा रहा है क्योंकि एनसीबी ऑफिस में घर के बने खाने की इजाजत नहीं है। दूसरी तरफ आर्यन खान और दूसरे आरोपियों के फोन को भी गांधी नगर की लैब में परीक्षण के लिए भेज दिया है।

बता दें कि शनिवार रात एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर छापेमारी के बाद आर्यन खान, मुनमुन धामेचा और अरबाज मर्चेंट समेत आठ को हिरासत में लिया था। लंबी पूछताछ के बाद रविवार को इन्हें औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया।

इन सबके बीच फैंस शाहरुख खान के प्रति प्यार और समर्थन जता रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी शाहरुख खान को इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने के लिए कहा है वहीं सेलेब्स भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि बिना रिपोर्ट सामने आए आर्यन खान को दोषी ना मानें।

वहीं एक रिपोर्ट यह भी सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान की टीम ने बॉलीवुड के सभी सेलेब्स से अनुरोध किया है कि वह अभिनेता से मिलने उनके घर मन्नत न पहुंचे।

Back to top button