कोरोना इफेक्ट: IPL Mega Auction की तारीखों में हो सकता है बदलाव
नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तैयारियों के बीच इसकी तारीखों में बदलाव किए जाने की संभावना बन रही है।
12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाले आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।
देश और दुनिया में कोरोना की तेजी से बढ़ते मामले को देखते हुए बीसीसीआई अब मेगा ऑक्शन की तारीखों में बदलाव कर सकता है। बीसीसीआई के सूत्रों ने मेगा ऑक्शन की नई तारीखों के बारे में बताया है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बीसीसीआई अब मेगा ऑक्शन की तारीख को एक सप्ताह या 10 दिन के लिए आगे बढ़ा सकता है।
बोर्ड से जुड़े सूत्रों की मानें तो कोरोना के अलावा सीवीसी कैपिटल का भी मामला सामने आ रहा है, इसलिए बोर्ड मेगा ऑक्शन की तारीख को आगे बढ़ाना पर विचार कर रहा है। बेंगलोर की जगह वेन्यू कुछ और हो सकता है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि देश में बढ़ते कोविड-19 के मामलों से यह मेगा ऑक्शन आगे टल सकता है। फिलहाल बोर्ड स्थिति पर बारीकी से नजरें बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार के सभी नियमों को फॉलो किया जाएगा।
दो और नई टीमों के आने से मेगा ऑक्शन होगा अलग
IPL Mega Auction में इस बार दो और नई टीमें भाग लेंगी। इनमें लखनऊ और हैदराबाद की टीमें शामिल है। आईपीएल रिटेंशन पहले ही पूरा हो चुका है।
जहां सभी टीमों ने अपने पसंद के पहले ही खिलाड़ी रिटेन कर लिए हैं। मुंबई इंडियंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स सहित सभी टीमों ने अपने अपने खिलाड़ियों की रिटेन की हुई लिस्ट जारी कर दी है।