संगम तट पर माघ मेला क्षेत्र में व्यास पीठ से बेटियां दे रहीं राष्ट्र रक्षा का सन्देश

मानस चातकी वैदेही सुरभि

प्रयागराज। तीर्थराज प्रयाग के संगम तट पर माघ मेला चल रहा है। इस माघ मेला क्षेत्र में देश की बेटियां व्यास पीठ से राष्ट्र रक्षा, धर्म रक्षा, नारी सशक्तिकरण के साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दे रही हैं। सेक्टर पांच में देवी निहारिका श्रीमद्भागवत कथा सुना रही हैं।

निहारिका यह बताती है कि पुत्र शिक्षित होता है तो वह एक ही परिवार को शिक्षित बनाता है लेकिन बेटियां जब शिक्षा ग्रहण कर लेती हैं तो वह दो कुल को शिक्षित एवं संस्कारवान बनाती हैं। यह पिछले 12 वर्षों से कथा वाचन कर रही हैं।

धर्म के साथ राष्ट्र रक्षा का भी दे रहीं संदेश

मानस चातकी वैदेही सुरभि दंडी बाड़ा में राम कथा कह रही हैं। वह व्यासपीठ से लोगों को धर्म रक्षा के साथ राष्ट्र रक्षा का भी संदेश देती है।

खाक चौक में साध्वी राधिका वैष्णवी अपने शिविर से नारी सशक्तीकरण का संदेश कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को दे रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भी वह संदेश देती हैं। राधिका पिछले चार वर्षों से कथा वाचन कर रही हैं।

स्नानार्थियों को खली रैन बसेरों की कमी

मौनी अमावस्या पर्व को लेकर पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से आने वाले स्नानार्थियों की सुविधा के लिए मेला प्रशासन की ओर से झूंसी में कोई व्यवस्था नहीं कराई गई है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए झूंसी में एक भी रैन बसेरा नहीं बनाया गया है। मेला यात्रियों को इसकी कमी खल रही है।

जौनपुर से आए रामधारी का कहना है कि मुख्य स्नान पर्व को देखते हुए मेला प्रशासन को दो तीन स्थानों पर रैन बसेरा बनवाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इससे रात में बसों व ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को किसी के बरामदे में शरण लेनी पड़ रही है।

Back to top button