वाराणसी: एमएलसी एके शर्मा तथा कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ की कोविड को लेकर समीक्षा बैठक

एमएलसी एके शर्मा तथा कमिश्नर दीपक अग्रवाल

वाराणसी। एमएलसी ए.के. शर्मा तथा कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा चंदौली, जौनपुर एवं गाजीपुर के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर कोरोना महामारी बचाव एवं उसके रोकथाम के संबंध में किए जा रहे कार्यवाही की विस्तार से समीक्षा की।

अधिकारीद्वय ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपदों के कोविड अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड एवं दवाओं सहित ऑक्सीजन की उपलब्धता हर हालत में सुनिश्चित कराया जाए। किसी भी स्थिति में कोरोना मरीजों को चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना कतई न करना पड़े।

जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जनपदों में अब तक किए गए कार्यवाही के संबंध में अधिकारी द्वय को विस्तार से अवगत कराते हुए बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए हर स्तर पर तैयारी की गई है। कोविड मरीजों के इलाज का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

घरों में होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड लक्षण वाले मरीजों पर भी पैनी नजर प्रशासन रखे हुए हैं। उनका हर संभव ख्याल रखा जा रहा है तथा उनसे टेलिफोनिक वार्ता कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी प्राप्त की जा रही हैं।

Back to top button