शेयर बाजार में जारी है तेजी, उच्चतम स्तर पर हैं सेंसेक्स व निफ्टी
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 473.04 अंक (0.93 फीसदी) की तेजी के साथ 51204.67 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 136.70 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 15060.95 के स्तर पर खुला। यह सेंसेक्स-निफ्टी का उच्चतम स्तर है। घरेलू शेयर बाजार के लिए पिछला सप्ताह बढ़त वाला रहा। इस दौरान सेंसेक्स में 4445.86 और निफ्टी में 1289.65 अंकों का इजाफा हुआ है।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने शुक्रवार को सकल आधार पर 1,461.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.55 फीसदी बढ़कर 59.89 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
आज 1123 शेयरों में तेजी आई और 271 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 69 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। व्यापक रूप से सकारात्मक बाजार रुख के बीच बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सामूहिक रूप से 5,13,532.5 करोड़ रुपये बढ़ गया। इस दौरान बैंकों के बाजार पूंजीकरण में सबसे अधिक बढ़त देखने को मिली।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स, डिविस लैब, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और गेल के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एम एंड एम, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और बजाज ऑटो के शेयर लाल निशान पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें बैंक, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, मीडिया और रियल्टी शामिल हैं।