फिर लाल निशान पर खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 377 अंकों की गिरावट
नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 377.99 अंक (0.80 फीसदी) की गिरावट के साथ 47,031.94 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 113.10 अंक यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 13,854.40 के स्तर पर खुला। मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद थे।
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 156.13 अंक या 0.31 फीसदी नीचे आया। 301 शेयरों में तेजी आई और 883 शेयरों में गिरावट आई थी। वहीं 54 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
बजट से पहले जारी रहेगा उतार-चढ़ाव
आम बजट से पहले मासिक डेरिवेटिव अनुबंध के निपटान तथा कंपनियों के तिमाही नतीजों के बीच शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। विशेषज्ञों ने यह राय जताई है।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान ओएनजीसी, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स के अतिरिक्त सभी कंपनियों के सेयर लाल निशान पर खुले।
शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में मारुति रिलायंस, टीसीएस, एम एंड एम, एल एंड टी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, डिविस लैब, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 352.43 अंक (0.74 फीसदी) नीचे 47,057.50 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 226.10 अंक (1.62 फीसदी) नीचे 13,741.40 के स्तर पर था।