सोने और चांदी की वायदा कीमत में तेजी, जानिए MCX पर कितना हुआ दाम

Gold-Silver

नई दिल्ली। वैश्विक कीमतों का प्रभाव आज भारतीय बाजार में भी दिखा, सोने और चांदी की वायदा कीमत में तेजी आई। एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी का सोना वायदा 0.38 फीसदी बढ़कर 45942 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

यह करीब छह माह का निचला स्तर है। चांदी में 0.18 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और यह 58490 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से अब भी 10258 रुपये नीचे है। अगस्त में सोने के अधिक आयात के बावजूद, भारत में सोने की भौतिक मांग कमजोर रही।

घरेलू डीलरों को उम्मीद है कि आने वाले त्योहारी सीजन में और ग्राहक आएंगे। पिछले सत्र में सोना 0.4 फीसदी गिरा था और चांदी में 3.5 फीसदी यानी 2000 रुपये की गिरावट आई थी।

वैश्विक बाजार में इतनी है कीमत

मजबूत डॉलर के चलते वैश्विक बाजार में आज सोना महंगा हुआ, लेकिन करीब सात सप्ताह के निचले स्तर पर रहा।

हाजिर सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 1,729.83 डॉलर प्रति औंस हो गया। डॉलर इंडेक्स में आज थोड़ी गिरावट आई। आज डॉलर इंडेक्स थोड़ा नीचे 94.278 पर था।

अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.3 फीसदी बढ़कर 21.58 डॉलर प्रति औंस पर रही और प्लैटिनम 0.4 फीसदी बढ़कर 954.08 डॉलर पर था।

असमान वैश्विक आर्थिक सुधार और डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव से कीमती धातुओं की कीमत प्रभावित होती है।

मालूम हो कि ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है। एक मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोने को अधिक महंगा बनाता है।

Back to top button