एलआईसी का आईपीओ बाजार में लाने की तैयारी तेज, मर्चेंट बैंकर चयनित

LIC OF INDIA

नई दिल्ली। सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरशन ऑफ़ इंडिया (एलआईसी) का आईपीओ बाजार में लाने की कवायद तेज हो गई है। इस सिलसिले में केंद्र सरकार ने 10 मर्चेंट बैंकरों को चयनित किया है।

सितंबर में इनके नामों के एलान की संभावना है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने पिछले महीने एलआईसी के आईपीओ प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

आईपीओ का संभावित साइज भारतीय शेयर बाजारों में बड़ा होने की उम्मीद है। सरकार ने अब तक की सबसे बड़ी पेशकश के लिए मर्चेंट बैंकरों का चुनाव किया है।

सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने जिन नामों को शॉर्टलिस्ट किया है, उनमें एसबीआईकैप्स, गोल्डमैन सैक्स, कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटीग्रुप, बीओएफए सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेपी मॉर्गन, जेएम फाइनेंशियल, नोमुरा समेत अन्य बैंक शामिल हैं।

एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि आईपीओ से पहले का काम शुरू हो चुका है और हम सितंबर तक निवेशकों को इस ओर लाने के लिए नामों का एलान करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button