सोनल चौहान की हॉट फोटोज पर फैन्स ने लुटाया प्यार, जम कर किया कमेंट

All photo credit sonal chauhan instagram

फिल्म जन्नत फेम बोल्ड एंड बिंदास एक्ट्रेस सोनल चौहान सोशल मीडिया पर किसी सेंसेशन से कम नहीं हैं वो अक्सर अपनी फोटोज़ शेयर कर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। तो आइए आपको दिखाते हैं सोनल चौहान की ये हॉट तस्वीरें।

इस फोटो में सोनल चौहान ब्लैक कलर की बिकिनी में समंदर किनारे किलर पोज़ देती दिखाई दे रहीं हैं। हाल ही में उन्होंने पिंक बिकिनी में भी अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे देख फैन्स क्रेज़ी हो गए थे।

सोनल चौहान सोशल मीडिया पर कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार में धमाल मचाती नजर आती हैं। सोनल एक भारतीय मॉडल-फिल्म अभिनेत्री और पार्श्व गायिका हैं। वह हिंदी फिल्मो के अलावा तेलुगु फिल्मों में नजर आतीं हैं 

सोनल चौहान का जन्म 16 मई 1985 को नई दिल्ली में हुआ था। पढ़ाई खत्म होने के बाद सोनल ने मॉडलिंग की ओर अपना रुख कर लिया और बड़े-बड़े ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग शुरू कर दी।

साल 2005 में उन्हें मिस वर्ल्ड टूरिज्म बनाया गया। वह इससे पहले मिस फेमिना मिस इण्डिया की प्रतिभागी भी रह चुकी थी। फ़िल्मी दुनिया में आने से पहले वह मॉडलिंग की दुनिया का एक जाना-माना चेहरा बन चुकी थीं।

 वह फिल्म निर्देशकों की नजर में हिमेश रेशमियां के एल्बम आपका सुरूर से आई। जिसके बाद उन्होंने मुकेश भट्ट की फिल्म जन्नत से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके अपोजिट इमरान हाश्मी नजर आये थे। उन्होंने इस  फिल्म में जोया की भूमिका अदा की थी।

उसके बाद वह फिल्म 3 जी में अभिनेता निल नितिन मुकेश संग नजर आयीं। हिंदी फिल्मों के अलावा सोनल तेलुगु फिल्म रेनबो में भी दिखाई दी हैं।

Leave a Reply

Back to top button