
मार्च में रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन, सरकार को मिले इतने लाख करोड़ रुपये

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान खराब हालत में पहुंची अर्थव्यवस्था अब पटरी पर लौटने लगी है। लगातार छठवें महीने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) वसूली एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है।
वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को बताया, मार्च में जीएसटी वसूली 1,23,902 करोड़ रही। यह आंकड़ा देश में जीएसटी लागू होने के बाद से अब तक सबसे अधिक है।
मंत्रालय के मुताबिक, मार्च 2021 में 1.23 लाख करोड़ रुपये के सकल जीएसटी संग्रह में केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) का हिस्सा 22,973 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) का हिस्सा 29,329 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) का हिस्सा 62,842 करोड़ रुपये रहा।
इस दौरान सेस 8,757 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 935 करोड़ रुपये आयात से वसूला गया है। पिछले महीने फरवरी में जीएसटी वसूली 1,13,143 करोड़ रही थी।
गुरुवार को वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि कड़ी निगरानी की वजह से मार्च, 2021 में रिकॉर्ड 1,23,902 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ है। मंत्रालय ने कहा है कि जब से देश में जीएसटी लागू हुआ है उसके बाद मार्च, 2021 में सबसे ज्यादा जीएसटी संग्रह हुआ है।
महीना जीएसटी संग्रह करोड़ रुपये में
जनवरी 2021 120000
फरवरी2021 113000
मार्च 2021 123000
दिसंबर 2020 1,15,174
नवंबर 2020 1,04,963
अक्टूबर 2020 1,05,155
सितंबर 2020 95,480
अगस्त 2020 86,449
जुलाई 2020 87,422
जून 2020 90,917
मई 2020 62,009
अप्रैल 2020 32,294
मार्च 2020 97,597
फरवरी 2020 105366
जनवरी 2020 110000