भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे आज, केएल राहुल करेंगे कप्तानी
पार्ल (दक्षिण अफ्रीका)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। टीम इंडिया पहली बार वनडे में केएल राहुल की कप्तानी में उतरेगी।
वैसे तो इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनना था, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी दौरे से ठीक पहले वह चोटिल हो गए।
ऐसे में केएल राहुल को कप्तानी और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तानी सौंपी गई है। पहला वनडे पार्ल में आज दोपहर दो बजे से खेला जाएगा।
विराट सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे
बुधवार को जब टीम इंडिया मैदान में उतरेगी, तो अक्तूबर 2016 के बाद पहली बार विराट कोहली कप्तान नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरेंगे।
कोहली उम्मीद कर रहे होंगे की कंधे पर से कप्तानी का बोझ हटने के बाद अब वह फॉर्म में वापस लौट आएंगे।
टेस्ट में भले ही उनका फॉर्म ठीक नहीं है, लेकिन वनडे में उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। 2020 से लेकर अब तक कोहली ने 12 वनडे में 46.66 की औसत और 90.90 के स्ट्राइक रेट से 560 रन बनाए हैं। उनपर इस सीरीज में मध्यक्रम की जिम्मेदारी होगी।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर/भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रसी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस/जॉर्ज लिंडे, एंडिले फेहलुकवायो, मार्को जेन्सन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी