IPL 2022: आज भिड़ेंगी दो नई फ्रेंचाइजी GT व LSG, जानिए संभावित प्लेइंग XI

GT vs LSG Match

मुंबई। आईपीएल 2022 का चौथा मुकाबला आज दो नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच खेला जाना है। गुजरात टाइटंस ने जहां हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान नियुक्त किया है, वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स ने केएल राहुल को टीम की अगुवाई सौंपी है।

दोनों ही टीमें इस मुकाबले के जरिए आईपीएल डेब्यू करेगी, ऐसे में वह अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी। दोनों कप्तानों के लिए आज के मैच की प्लेइंग इलेवन चुनना आसान नहीं होगा।

शुरुआती लीग मैच में दोनों टीमें कुछ खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिल पाएगी, जिस वजह से टीमों को उनके बैकअप ऑपशन के साथ आज मैदान पर उतरना होगा, मार्क वुड और जेसन रॉय जैसे खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

लखनऊ की टीम 3 खिलाड़ियों की सेवाएं पहले कुछ मैचों में नहीं ले पाएगी। जेसन होल्डर और काइल मेयर्स हाल ही में संपन्न हुई इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा थे, वहीं मार्कस स्टॉयनिस पाकिस्तान दौरा खत्म करने के बाद ही टीम से जुड़ेंगे। वहीं गुजरात के लिए अल्जारी जोसेफ शुरुआती कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग XI

शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी

लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग XI

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, क्रुणाल पांड्या, अंकित राजपूत, के गौतम, रवि बिश्नोई, दुशमंथा चमीरा, आवेश खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button