एशेज सीरीज: सिडनी टेस्ट के लिए AUS और ENG के प्लेइंग XI घोषित

ashes trophy 2021

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 5 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेला जाना है।

चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों ने एक दिन पहले ही अपने प्लेइंग XI का एलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में ट्रैविस हेड की जगह उस्मान ख्वाजा को टीम में शामिल किया गया है, वहीं इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड की टीम में वापसी हुई है।

इंग्लैंड के ओली रॉबिन्सन और क्रिस वोक्स दोनों ही कंधे में खिंचाव से परेशान हैं, ऐसे में दोनों को प्लेइंग XI में जगह नहीं दी गई है।

ट्रैविस हेड कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें सिडनी टेस्ट से बाहर करना पड़ा। हेड अच्छी फॉर्म में हैं और सीरीज में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

हेड पहले तीन टेस्ट मैच में 62 की औसत से 248 रन बना चुके हैं। ब्रिसबेन के गाबा टेस्ट में हेड ने 152 रनों की शानदार पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। वहीं बॉक्सिंग टेस्ट में स्कॉट बोलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके दम पर वह टीम में बने हुए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

मार्कस हैरिस, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, कैमरोन ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिन्स (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

इंग्लैंड की प्लेइंग XI

हसीब हमीद, जैक क्रॉले, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर, मार्क वुड, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जिमी एंडरसन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button