फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड की छह बंद योजनाओं से मिले 15,272 करोड़ रुपए

फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड

मुंबई। फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड ने कहा कि उसकी छह योजनाओं को अप्रैल में बंद होने के बाद से अब तक परिपक्वता, पूर्व-भुगतान तथा कूपन भुगतान के रूप में 15,272 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

इन योजनाओं को अप्रैल में बंद किया गया था। फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचल फंड ने 23 अप्रैल, 2020 को निकासी दबाव के बीच छह ऋण म्यूचुअल फंड योजनाओं को बंद कर दिया था।

ये योजनाएं हैं- फ्रैंकलिन इंडिया लो डुरेशन फंड, फ्रैंकलिन इंडिया डायनामिक एक्यूरल फंड, फ्रैंकलिन इंडिया क्रेडिट रिस्क फंड, फ्रैंकलिन इंडिया शॉर्ट टर्म इनकम प्लान, फ्रैंकलिन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट बांड फंड और फ्रैंकलिन इंडिया इनकम अपॉरच्यूनिटीज फंड को बंद कर दिया गया था। इन योजनाओं के प्रबंधन के तहत कुल 25,000 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां थीं।

कंपनी ने कहा कि इन छह योजनाओं को 15 मार्च 2021 तक परिपक्वताओं, पूर्व भुगतान और कूपन भुगतान के रूप में कुल 15,272 करोड़ रुपये मिले हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था पैसे लौटाने का आदेश

पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने फ्रैंकलिन टेंपलटन की 6 म्यूचुअल फंड योजनाओं के यूनिटधारकों को तीन सप्ताह के भीतर 9,122 करोड़ रुपए वितरित करने का आदेश दिया था।

अपने पिछले आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटहोल्‍डर्स को फंड ट्रांसफर (Fund Transfer) की निटरिंग की जिम्‍मेदारी एसबीआई म्‍यूचुअल फंड्स (SBI Mutual Funds) को दी। यूनिटहोल्डर्स को उनके निवेश किए गए यूनिट्स के अनुपात में फंड ट्रांसफर किया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में निवेशकों की पूर्व मंजूरी के बिना ‘डेट फंड’ को बंद करने पर रोक लगा दी थी।

कोर्ट ने पिछले साल 3 दिसंबर को फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड से 6 म्यूचुअल फंड योजनाओं को बंद करने के बारे में यूनिटधारकों की मंजूरी लेने के लिये उनकी बैठक बुलाने को लेकर एक सप्ताह के भीतर कदम उठाने को कहा था।

Back to top button