Movie Trailer: The Great Indian Family मूवी में कॉमेडी अंदाज का तड़का लगायेंगे विक्की कौशल
Bollywood news: विक्की कौशल एक बार फिर अपनी फैमिली ड्रामा फिल्म से सबको एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। विक्की और मानुषी छिल्लर के लीड रोल वाली फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन’ फैमिली का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

फिल्म में विकी और मानुषी छिल्लर के साथ मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा और अलका अमीन भी नजर आएंगे। यशराज बैनर की इस फिल्म को विजय कृष्ण आचार्य डायरेक्ट कर रहे हैं। विजय कृष्ण 5 साल के बाद इस फिल्म के साथ निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होगी।
फिल्म की कहानी विक्की के चरित्र और उसके परिवार में अचानक हुए कुछ घटनाक्रमों के कारण पैदा होने वाले पागलपन के इर्द-गिर्द घूमती है। ट्रेलर में विक्की को भजन कुमार उर्फ वेद व्यास त्रिपाठी के रोल में हैं। जो एक पंडित परिवार से है।एक दिन, परिवार को एक गुमनाम पत्र मिलता है जिसमें कहा गया है कि भजन एक मुस्लिम परिवार से हैं। इसके बाद त्रिपाठी परिवार में जो हलचल होती है, वही फिल्म की कहानी है।
फिल्म प्यार, परिवार, इमोशन्स और कॉमेडी के अलावा धर्म का एक अलग पहलू को भी दिखाती है। हालांकि भजन कुमार हिंदू या मुसलमान होने की जंग जीत पाते हैं..या नहीं..ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। फिल्म में लीड रोल में मानुषी छिल्लर भी दिख रही हैं। ये फिल्म मानुषी छिल्लर की दूसरी फिल्म है, इससे पहले वो अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज सम्राट में नजर आईं थी, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
