औंधे मुंह गिरा सोने-चांदी का भाव, 24 कैरेट गोल्ड में 1672 रुपये की गिरावट

gold silver

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन युद्ध का असर सर्राफा बाजारों में भी देखने को मिल रहा है। एक दिन में ही सोना-चांदी के दाम जमीन पर आ गए हैं।

गुरुवार के मुकाबले आज शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड 1672 रुपये सस्ता होकर 50868 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, चांदी 2984 रुपये प्रति किलो की भारी गिरावट के साथ 65165 रुपये पर आ गई है।

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट शुद्ध सोना 50868 रुपये पर खुला। इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 52394 रुपये बैठ रहा है।

वहीं, चांदी 2984 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 65165 रुपये पर आ गई है। जीएसटी जोड़ने के बाद यह 67119 रुपये प्रति किलो मिलेगी।

बता दें 24 कैरेट सोना 99.99 फीसद शुद्ध होता है और इसमें कोई दूसरी धातु नहीं पाई जाती है। इसका रंग चमकदार पीला होता है। 24 कैरेट का सोना 22 या 18 कैरेट सोने से बहुत अधिक महंगा होता है।

यह इतना मुलायम और लचीला होता है कि इससे गहने नहीं बनाए जा सकते। इसके अलावा 24 कैरेट गोल्‍ड का इस्‍तेमाल सिक्‍कों व बार बनाने और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और मेडिकल डिवाइसेज में उपयोग किया जाता है।

22 कैरेट सोना अब 47992 रुपये पर

आज 22 कैरेट सोने का भाव 46595 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 47992 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है। जहां तक 22 कैरेट सोने की बात है तो इसका अधिकतर उपयोग आभूषण बनाने में किया जाता है।

इसे 91.67 फीसद शुद्ध सोने के तौर पर जाना जाता है। इसमें दूसरी धातुएं जैसे सिल्वर, जिंक, निकल और दूसरी मिश्रित धातुएं होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button