उप्र के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इन 12 जिलों में हो रहा है सेना भर्ती रैली का आयोजन

indian army recruitment

लखनऊ। भारतीय सेना ने 7 जून से 30 जून 2021 के बीच उप्र के फतेहगढ़ में आयोजित होने वाली भर्ती रैली के लिए आवदेन आमंत्रित किए हैं।

इस रैली में बदायूं, लखीमपुरखेड़ी या लखीमपुर, पीलीभीत, फर्रुखाबाद, बहराइच, बलरामपुर, बरेली, हरदोई, संभल, शाहजहांपुर, श्रावस्ती और सीतापुर जिलों के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं।

इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर  22 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि 22 मई निर्धारित की गई है। चयन प्रक्रिया के जरिए सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर क्लर्क आदि के पदों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता – 

सोल्जर जनरल ड्यूटी – 45 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

सोल्जर टेक्निकल – अभ्यर्थी का विज्ञान (पीसीएम यानी भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी) में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10 + 2 पास करना अनिवार्य है।

नर्सिंग असिस्टेंट – भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषयों के साथ न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास करने वाले अभ्यर्थी योग्य हैं।

क्लर्क या स्टोर कीपर टेक्निकल – 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

सैनिक ट्रेड्समैन (ऑल आर्म्स) – 10वीं पास अभ्यर्थी योग्य हैं।

सैनिक ट्रेड्समैन (ऑल आर्म्स) – 8वीं पास करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा –

सोल्जर जनरल ड्यूटी पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। वहीं अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु साढ़े 17 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तक होना अनिवार्य है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button